छत्तीसगढ़धर्म

सावन माह में बनाए जाएंगे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में।

कान्हा तिवारी✍️

रतनपुर – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में सावन महोत्सव दिनांक 25/7/2021 से 22/8/2021 तक मनाया जाएगा

जिसमे मुख्य सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं प्रति दिन रुदाभिषेक किये जायेंगे तथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 तक शिव महा पुराण कथा का आयोजन होगा ,

भगवान भैरव जी शिव के पंचम अवतार है इस लिए सावन माह में विशेष पूजा अर्चना होते है पिछले वर्ष करोना महामारी के चलते यह आयोजन नही हो पाया था इस बार शासन के गाईड लाइन का पालन करते हुए शिव लिंग का निर्माण होगा

मन्दिर के मुख्य पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी जी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं नागपंचमी को औषधि युक्त जल से शिव जी का  अभिषेक किया जायेंगा , 21 अगस्त को सवालाख शिवलिंग का एक साथ अभिषेक , हवन किया जायेंगे,

शिव पुराण के कथा वाचक बाल व्यास पं. कान्हा शास्त्री,  पं. नितेश शास्त्री होंगे , मन्दिर में महामृत्यंजय मंत्र जाप लोगो के कल्याण के लिए किए जाएंगे सावन माह में मन्दिर में विशेष पूजा, एवं अनुष्ठान होता है

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!