Uncategorized

आवास मित्र चयन के लिए 21 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित आवास मित्र बनने 3609 युवाओं ने दिए आवेदन।

आवास मित्र चयन के लिए 21 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित आवास मित्र बनने 3609 युवाओं ने दिए आवेदन।

बिलासपुर,। जिला पंचायत द्वारा आवास मित्र चयन के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने के उपरांत पात्रता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सूची पर 21 अक्टूबर तक दावा आपत्ति लिखित में आमंत्रित किए गए हैं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास मित्र चयन लिए जिला पंचायत बिलासपुर में आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन का चयन किया जाना है। आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन का चयन हेतु कुल 3609 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें जनपद पंचायत अनुसार जनपद पंचायत बिल्हा में 1043 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 835 पात्र एवं 208 अपात्र पाए गये। इसी क्रम अनुसार जनपद पंचायत कोटा में 691 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 560 पात्र एवं 131 अपात्र पाए गये। जनपद पंचायत मस्तूरी में 1015 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 780 पात्र एवं 235 अपात्र पाए गये। जनपद पंचायत तखतपुर में 860 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 686 पात्र एवं 174 अपात्र पाए गये हैं।

आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन के प्राप्त आवेदनों में अगर किसी आवेदक को दावा- आपत्ति करना है, तो दिनांक 21.10.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 03, द्वितीय तल में उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से दावा आपत्ति लिखित में सुसंगत अभिलेख सहित प्रस्तुत कर सकते है। उपरोक्त दिवस के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!