तेजी व लापरवाही पूर्वक बिना लाईट के चलाते हुये एक व्यक्ति को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा आरोपी चालक गिरफ्तार।
कोटा।रात्रि में अवैध रेत उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने एक व्यक्ति को रौंदा आरोपी युवक गिरफ्तार , दिनांक13.10.2024 को मृतक हीरालाल पटेल पिता स्व. फेकन सिंह पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी करहीकछार चौकी बेलगहना को ग्राम करहीकछार आरोपी ट्रैक्टर कमांक सीजी 10 बी पी 9325 का चालक विरेन्द्र कुमार पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी करहीकछार के द्वारा अपने ट्रैक्टर कमांक सीजी 10 बी पी 9325 को खतरनाक ढंग से तेजी व लापरवाही पूर्वक बिना लाईट के चलाते हुये हीरालाल पटेल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर आहत हीरालाल पटेल को मरने के लिये मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया, मृतक हीरालाल पटेल घायल अवस्था में अपने रिश्तेदार को फोन सूचना दिया जो इसके रिश्तेदार दिनेश पटेल दीपक पटेल एवं बीरबल पटेल के द्वारा ईलाज हेतु सीएचसी कोटा ले जाये गया। डॉ. साहब द्वारा हीरालाल पटेल को मृत घोषित कर दिया कि डॉक्टर के लिखित मेमो पर थाना कोटा में मर्ग क 163/24 धारा 194 बीएनएसएस मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया है। घटना स्थल चौकी बेलगहना होने से जांच हेतु डायरी प्राप्त होने पर जांच के दौरान घटना सदर के गवाहों का कथन ली गई। कथन पर गवाह आरोपी चालक विरेन्द्र कुमार पटेल को ट्रैक्टर चलाना मृतक के द्वारा स्वंय फोन कर गवाहों को बताया गया है। कि संपूर्ण जांच पर आरोपी विरेन्द्र कुमार पटेल के विरूद्ध अपराध धारा का अपराध सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,मामले के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराकर अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में आरोपी विरेन्द्र कुमार पटेल को तलब कर पूछताछ किया जो घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किया। मामले के संपूर्ण जांच विवेचना पर से धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी विरेन्द्र कुमार पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन करहीकछार चौकी बेलगहना को आज दिनांक 16.10.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI भरत लाल राठौर, ईश्वर नेताम, कौशल बिंझवार, अंकित जायसवाल, विजेंद्र कोल की सराहनीय भूमिका रही।