बिलासपुर सावन का पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है ऐसे मे जहां बारिश की फुहार से मन खुशी से झुम उठता है तो वहीं भोले भूतनाथबाबा को जल चढ़ाने वाले कांवरियों को देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हो जाता है इसके साथ ही कांवर भजन व बोलबम जैसे अलग अलग गीत जगह-जगह सुनने को मिलता है।इसी बीच हर वर्ष की तरह AVM गाना पर एक बार फिर शिव भक्तों के लिए भोले सॉन्ग अचला वैष्णव अपनी आवाज मे “भोले को खोज लो“ लेकर आई है पापुलर सिंगर के मधुर आवाज में गीत संगीत सुनकर मन भाव विभोर हो जाता है अचला वैष्णव इस एल्बम में स्वयं अपने संगीत टीम के साथ अभिनय करते नजर आ रही हैं।जिसमे लिरिक्स निरंजन सेन,म्यूजिक अरेंजर मिथिलेश कैमरा सुरेंद्र लहरे रिकॉर्डिंस्ट सचिन उपाध्याय का है इस गीत को AVM गाना के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर 30/07/2024 सोमवार से देखा और सुना जा सकता है।
गाने के बोल और संगीत में शिवभक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है।बता दे की अचला 7 वर्ष के उम्र से गीत संगीत के क्षेत्र मे आ गई है उनकी रूची अपने नाना जी आकाशवाणी सिंगर स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद वैष्णव को देखकर जगी, जब वह छोटी थी तब उनके नाना क्षेत्र के अनेक जगहो मे कार्यक्रम देते थे उन्ही को देखकर और आदर्श मानकर सिंगिग को चुना है आज उनके गाये हुए करीब 5 एल्बम रिलीज हो चुकें हैं।