IIFA अवार्ड में बिलासपुर के संदीप श्रीवास्तव को फिल्म शेरशाह के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का मिला सम्मान छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री ने दी बधाई।
बिलासपुर। शहर के संदीप श्रीवास्तव आइफा अवार्ड में सम्मानित हुए।संदीप फिल्म शेरशाह के लिए स्क्रीन प्ले लिखा था जिसे बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी के तहत यह आवार्ड दिया गया वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हे ट्वीट कर बधाई दी है और कहा संदीप श्रीवास्तव को शेरशाह के लिए बधाई,छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है।यह इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड का अवॉर्ड सेरेमनी आबू धाबी में हो रही है इसका लास्ट इवेंट 4जून को हुआ।
हमारे बिलासपुर के संदीप श्रीवास्तव को फ़िल्म शेरशाह के स्क्रीनप्ले के लिए IIFA अवॉर्ड मिला है। उन्हें बहुत बधाई।
छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है। @inkpapersandeep pic.twitter.com/5ms9Z1djNI
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 5, 2022
बता दे कि संदीप बिलासपुर के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव के बड़े भाई हैं संदीप लंबे समय से मुंबई में रहकर फिल्म में काम कर रहे हैं शुरुआत में उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में एक्टिंग की इसके बाद बहुत से नाटक,सीरियल और फिल्मों में डायलॉग और गीत लिखे।फिल्म काबुल एक्सप्रेस में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली जिसके बाद निर्देशक के तौर पर न्यूयॉर्क में वी शांताराम अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया।अब तक छप्पन फिल्म में भी इनके डायलॉग हिट रहे वो फिल्म भी उस समय आइफा में नॉमिनेट हुई थी।