धर्मसंस्कृति

आज से मनेगी गुप्त नवरात्रि,शहर के सभी देवी मंदिरों में देवी भगवाती की गु’आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाएगा।

बिलासपुर। माघ गुप्त नवरात्र बुधवार से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर शहर के सभी देवी मंदिरों में देवी भगवाती की गु’ आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाएगा। पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी मंदिर में भी गुप्त नवरात्र उत्सव 2 फरवरी से 10फरवरी तक भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के आचार्य पं. दिनेश चंद्र पाण्डेय महाराज ने बताया कि हिदू धर्म में चैत्र व शारदीय नवरात्रि प्रमुख रूप से मनाए जाते हैं। लेकिन इनके अलावा माघ और आषाढ़ मास में भी नवरात्रि आते हैं, जिन्हें गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता हैं। इस दौरान 10महाविद्याओं काली, तारा, षोडशी, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। गुप्त नवरात्रि इस साल रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जाएगा। मान्यता है कि इन योग में देवी की उपासना का कई गुना फल प्राप्त होता है।मंदिर में 5 फरवरी को बसंत पंचमी, सरस्वती प्रकटोत्सव, 9फरवरी महाष्टमी एवं 10फरवरी महानंदा नवमी के रूप में मनाया जाएगा।

आचार्य के अनुसार

ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से वाद-विवाद, शास्त्रार्थ ,मुकदमें में विजय प्राप्त करने के लिए, आकारण आप पर कोई अत्याचार कर रहा हो तो उसे रोकने,सबक सिखाने, असाध्य रोगों से छुटकारा पाने, बंधन मुक्त, संकट से उद्धार,उपद्रवो की शांति, ग्रह शांति, एवं संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है।

द बिलासा टाईम्स 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!