Uncategorized

अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल कोटा में चिल्ड्रन्स डे पर मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव।

अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल कोटा में चिल्ड्रन्स डे पर मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव।

कोटा। नगर में स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव , कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि  अर्चना झा (एडिशनल एसपी ग्रामीण बिलासपुर) विशिष्ट अतिथि  अरुण सिंह चौहान (जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर)  अमृता प्रदीप कौशिक (नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा) रोशन आहूजा (थाना प्रभारी कोटा)  विष्णु अग्रवाल (समाजसेवी), विकास सिंह ठाकुर,  बाबा गोस्वामी, उषा गोस्वामी,  गणेश कश्यप तथा विद्यालय के बोर्ड आफ डायरेक्टर  अमित सोनी , अपेक्स पाली स्कूल के बोर्ड आफ डायरेक्टर  एडमिन तथा किड जी ब्रांच के बोर्ड आफ डायरेक्टर तारकनाथ जैसवारा की उपस्थिति में मां सरस्वती की  , पूजा ,अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय में आयोजित  G-MATE EXAM सेकेंड फेज में NEET, JEE एवं Civil Services एग्जाम में टॉप करने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से टापर बच्चों को पेरेंट्स के साथ उनको सम्मानित किया गया। तथा वार्षिकोत्सव के बाल मेला पर 4 जोन बनाए गए थे , मेन गेट से इंटर करते ही फ्रंट फेज पर गेम जोन के 32 स्टांल लगाए गए थे जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा, मनोरंजनों से भरपूर माइन्ड ट्रिक वाले गेम प्राइमरी क्लास के बच्चों के द्वारा लगाया गया था जो सभी के मन को बेहद आकर्षित कर रहा ।  सेकंड फेज पर साइंस मॉडल के 30 स्टांल लगे हुए थे जो विज्ञान और रसायन पर क्रिएटिविटी वर्क पर आधारित अद्भुत और अनोखे मॉडल एक से बढ़कर एक,लगे हुए थे जिन्हें देखकर  विद्यालय के कैंम्पस में उपस्थित सभी अतिथियों का मन को मोह  रहे थे । मॉडल को देखकर अतिथियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बच्चों द्वारा विस्तारित उत्तर सुनकर खुश हुए। तीसरे फेज पर फूड जोन में आकर्षण 36 स्टांल लगाए गए थे जो कई तरह के व्यंजनों और खुशबुओं से सुसज्जित हाइजीनिक प्रोटेक्शन के साथ सबके मन को लुभा रहे थे। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में 26 कार्यक्रमो की सूची बनी थी जिसमें आध्यात्मिकता, मोटिवेशनल ड्रामा , आधुनिक परिवेश, सामाजिकता, कॉमेडी , सेल्फ डिफेंस पर आधारित था । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अपेक्स विद्यालय की प्रशंसा में ब्लॉक स्तर के क्षेत्र में एक गौरवान्वित उपलब्धि बताया शिक्षा ,गुणवत्ता, और विद्यालय के विकास के लिए अपने मार्गदर्शन के साथ अपने भावों को अभिव्यक्त किये। विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों का सहयोग और उत्साह भी देखने को मिला। विद्यालय का प्रांगण में लगभग 3 हजार लोगों की उपस्थिति रहा  उपस्थित लोगों का उत्साह कार्यक्रम के अंत तक बना रहा। सभी लोगों के बैठने के लिए प्रयाप्त  व्यवस्था की गई थी। विद्यालय का पूरे टीचर स्टाफ अपनी-अपनी जिम्मेदारियो को बाखूबी   निभाई । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!