धर्म

एकता की नई मिसाल राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया शोभायात्रा का स्वागत

बिलासपुर रामनवमी पर बिलासपुर जिले से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच मुस्लिम समुदाय की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देश में रामनवमी के मौके पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान बिलासपुर में भी रामनवमी पर राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जब शोभायात्रा शहर पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल और पानी वितरण किया.

श्रीराम शोभायात्रा का स्वागत करने वाले अध्यक्ष अयाज अली ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे, यही हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान और तहज़ीब है. अयाज अली ने कहा कि हम सब धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों पर इकट्ठा होकर बधाई देनी चाहिए और मिल कर पर्व मनाना चाहिए.

*साथ ही इसमें महाकाल सेना के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।*

महाकाल सेना तामेश कश्यप के साथ राम कुमार सेटी , विशाल सिंह, संदीप साहू,सोनू भाई।इन सभी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ द्वारा राम नवमी शोभा यात्रा का स्वागत की।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!