कोटा।खैरा शासन प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों में छूट मिलने के बाद अंचल के चारों ओर हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री सिद्धिविनायक गणेश महाप्रभु जी की मूर्ति विराजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में डीजे के धुन पर भगवान गजानंद का विसर्जन किया गया।
ग्राम पंचायत खैरा,चपोरा,सेमरा, बिरगहनी,पोड़ी मोहदा सहित विधि-पूर्वक भगवान गणेश की स्थापना की गई।प्रतिदिन सुबह संध्या की आरती की जा रही थी।बच्चों में उत्साह लाने कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन भी किया गया।बस स्टैंड खैरा में नृत्य कला की प्रतिभा को निखारने भगवान श्री गणेश एवं मां सरस्वती की पूजा आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए ग्राम सरपंच जेएसआर आर्मो एवं शिक्षक बीए साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचल मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने से बच्चों के प्रतिभा में निखार आती हैं। साथ ही उन्हें मंच प्रदान करने से उनके अंदर की डर समाप्त होती है। हार और जीत तो खेल का हिस्सा होता है।लेकिन उसकी परवाह किए बगैर मंच पर अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करना प्रतिभागी के इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता है। तदुपरांत आयोजन में एलीना आर्मो, हर्षिता पोर्ते, आरुषि साहू, खुशी साहू,पीहू पोर्ते, निम्मी गुप्ता,दिव्या राजपूत, परिधि परिहार, चेतन साहू,आर्यन साहू, अविनाश राजपूत,परी साहू, माधुवी राज, आर्यन पटेल एनटीपीसी कोरबा, यश गुप्ता एवं सिद्धी साहू ने हिस्सा लिया।जिसमें आर्यन पटेल एनटीपीसी कोरबा को प्रथम पुरस्कार परिधि परिहार को द्वितीय पुरस्कार एवं अविनाश राजपूत को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान उप सरपंच अशोक जायसवाल,रवि परिहार, झामन सिंह राजपूत,कृष्णा साहू, नंदकुमार साहू, गौतम साहू,बाबा ठाकुर, खलेश्वर राजपूत, चंद्रशेखर दास मानिकपुरी, जतिन साहू,बंटी साहू,सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन के द्वितीय दिवस विसर्जन यात्रा निकाली गई। डीजे की धुन पर ग्रामीण रखते हुए नम आंखों से भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया।