श्री मंगला गौरी मंदिर धाम एवं श्री शंकराचार्य आश्रम पोड़ी रतनपुर बिलासपुर में तीज महोत्सव अनुष्ठानिक रीति से श्रद्धा के साथ मनाया गया ।
खैरा कोटा।ज्ञात हो कि मंगलागौरी मन्दिर धाम एवं श्री शंकराचार्य आश्रम की स्थापना जगतगुरू गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अंनत श्री विभूषित स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के कर कमलों से हुआ है।
मन्दिर के महंत दैवज्ञ पंडित रमेश शर्मा अन्ना महाराज ने बताया कि माता गौरी के मंदिर होने से तीज पर्व का महत्व,अंत्यत बढ़ जाता है। माता जी के गोद मे भगवान गणेश जी के होने से माता पुत्रवती होने से यहां सुहाग और सन्तान के लिए वरदान हो जाता है।
तीज का पर्व, माता गौरी के लिए और चतुर्थी का पर्व गणेश भगवान के लिए बिलासपुर जिले में श्री मंगलागौरी में मनाया जाता है।
तीज पर्व में मंदिर में श्री गणेश, माता गौरी और भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। माता की चार प्रहर की पूजा हुई।। पचासों की संख्या मे सोशल डिस्टेंस से क्रमबद्ध होकर महिलाओं ने पूजा अर्चना की एवं सुहाग सामग्री फल मिष्ठान आदि माता जी को अर्पित किए श्री मंगला गौरी मंदिर धाम में विगत 5 वर्षों से तीज महोत्सव मनाया जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु महिलाएं मंदिर पहुंचते हैं।