आम आदमी पार्टी याने विकास की गारंटी-डॉ. उज्वला कराड़े
बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. उज्वला कराड़े ने बिलासपुर विधान सभा में डोर टू डोर संपर्क कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है।जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी डॉ. उज्वला कराड़े ने आरोप लगाते कहा की कांग्रेस और भाजपा याने अपराध, घोटाला और जमीनों के हेरा फेरी की गारंटी है और आम आदमी पार्टी याने विकास की गारंटी है। छ.ग. में कांग्रेस राज में सिर्फ अपराध और घोटाले ही हुए है विकास कार्य शून्य है। विकास सिर्फ कांग्रेस भाजपा के नेता और उनके रिश्तेदारों के ही हुए है,आमजनता को अपनी छोटी से छोटी ज़रूरतों को पूरा करने संघर्ष करना पड़ा है। जहां जहां कांग्रेस और भाजपा के विधायक है वहां गुण्डागर्दी, जमीनों पर कब्जा, शराब के अवैध कारोबार, चाकू बाजो,लूट पाट, को संरक्षण दिया गया है। इसलिए बिलासपुर को सुरक्षित और विकास के पथ पर अग्रसर सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।
इस दौरान अरुण नायर( प्रदेश सचिव यूथथिंग ,लोकसभा प्रभारी ) वीरेंद्र राय (प्रदेश संयुक्त सचिव यूथविग) भागवत साहू (प्रदेश संयुक्त सचिव यूथविग) ईश्वर सिंह चंदेल (प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ) जाकिर अली ( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)डीडी सिंह ( जिला अध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ)गुलाम गौस( जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) नुरुल हुदा (जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ)रोमेश साहू ( जिला कार्यालय प्रभारी) संतोष बंजारे (ब्लॉक अध्यक्ष) राकेश राइकेश (ब्लॉक अध्यक्ष) नेहा अली ( ब्लॉक अध्यक्ष) प्रियंका रवानी देवेंद्र सिंह कुर्री ज़िला उपाध्यक्ष यूथ विंग विक्रम बकरे वार्ड अध्यक्ष अंगार पटेल तरुण किशोर वार्ड अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।