गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में अजीबो गरीब कारनामा परिणाम से पहले प्रोफेसर पदः के अभ्यर्थी बताने लगे खुद को चयनित।
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में अजीबो गरीब कारनामा परिणाम से पहले प्रोफेसर पदः के अभ्यर्थी बताने लगे खुद को चयनित।
भूपेंद्र साहू 👇✍️.
बिलासपुर। विस्वस्व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के मानव विज्ञान एवं अन्य विभाग में प्रोफेसर के पद के लिए विज्ञापन दिनाँक 3.9.2024 विज्ञापन क्रमांक 202 में एक पद मानव विज्ञान एवं अन्य विभागों के प्रोफेसर के पद के के लिए पद सृजित किये गए थे जिसके लिए 11 .12.2024 को साक्षत्कार करवाया गया था मानव विज्ञान विभाग में कुल 6 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का परिणाम अभी भी प्रदर्शित नही हो रहा है पर विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव विज्ञान विभाग में साक्षात्कार दिए आनंद मूर्ति मिश्रा का चयन गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्रोफेसर के पद पर हुआ गौरतलब है कि अभी परिणाम जारी नहीं हुए है फिर भी आनंद मूर्ति मिश्रा का चयन का हवा सब जगह उड़ने लगा है जिससे भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी एवं भारी भरकम राशि की रिश्वत की आशंका जताई जा रही है।
नाम न बताने के शर्त पर शख्स ने जानकारी बतलाया कि उक्त घटनाक्रम घोषित होने से पहले परिणाम की शिकायत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जा चुका है परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 22 दिसम्बर 2024 बताया गया है। इस प्रकार से हो रहे खुले आम भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभ्यर्थियों ने रोष जाहिर कर जाँच की माँग की है वही परिणाम जारी होने से पहले एक व्यक्तिगत अभ्यर्थी को परिणाम पता होने से विश्विद्यालय की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह व कई सवालों के घेरे में है बहरहाल क्या सही है क्या गलत है यह जाँच के बाद ही पता चल पाएगा ।