वनविभाग परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार।
वनविभाग परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार।
बिलासपुर। वन मंडलाधिकारी के निर्देश एवम् उप वन मंडलाधिकारी मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के निरीक्षण में टेंगनमाडा सर्किल के सोनपुरी परिसर कक्ष क्रमांक 2377 पौधों की अवैध रूप से कटाई छटाई एवं गड़लिंग कर अवैध रूप से खेती के प्रयोजन के लिए अतिक्रमण करते 07 आरोपी 1.शत्रूहन सिंह /बिसाहू 2. संत राम/नान्हे 3. सुखमन/ पूरन दास 4. मोहित / हरि सिंह 5. भुवन पिता आनंद दास 6. शिवचरण / सोहन दास 7. संजय दास / प्रेम दास सभी निवासी कसई बहरा (बेलगहना) को गिरफ्तार कर (1) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(i) क, ग, 52, (2) लोक संपत्ति की क्षति निवारण अधिनियम 1984 धारा 3, (3) वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2, (4) जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 3,55,58 के तहत कार्यवाही करते हुए 14 दिनो की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है जिसमें परिक्षेत्र सहायक टेंगनमाडा प्रमोद मिश्रा, शिव कुमार पैकरा, बेलगहना बी एफ ओ कान्हा वर्मा, लक्ष्मण मरकाम, पंकज साहू, राजनारायण यादव का विशेष योगदान रहा।