कांग्रेसछत्तीसगढ़राजनीति

APP का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम बिलासपुर में संपन्न 28 लोगो के समूह ने एक साथ की पार्टी जॉइन

बिलासपुर। गोपाल राय जी व प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी की उपस्थिति मे,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस के दिग्गज नेता, व पूर्व विपक्षी नेता स्व. बसंत शर्मा के भाई पार्थ शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर,आम आदमी पार्टी का हाथ थामा, उनके साथ ही बिलासपुर के व्यापारी दीपेश परिहार ने भी पार्टी जॉइन किया.आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों की सभी विधानसभाओं से आप के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं कोमल जी द्वारा प्रदेशभर से आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की है।सभी से चर्चा के दौरान किस विधानसभा से आए हैं और अन्य जानकारी लेने के पश्चात दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा प्रदेश भर से आए सभी पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति एवं संगठन के बारे में जानकारी दी।सभी पदाधिकारियों को अपनी विधानसभा के सभी बूथों तक अपनी टीम तैयार करने एवं संगठन विस्तार करने को कहा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का सीधा एवं सहज स्वभाव इससे पता चलता है की जब उनको पता चला कि बिलासपुर जिला अध्यक्ष सलीम काली का आज जन्मदिन है तब उन्होंने उसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में तत्काल अपने पास से केक मंगाकर उनसे केक कटवाया और उनके जन्मदिन की खुशी में शामिल होकर होने उपहार दिया यह जिससे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर एवं उमंग दौड़ गई और सभी ने उनके स्वभाव की प्रशंसा की गोपाल राय एवं संजीव झा ने प्रदेश के कोने-कोने से आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी विधानसभा में जाकर संगठन पर काम करने पर जोर दिया चुनावी प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने पत्रकारों से चर्चा कर उन्हें जानकारी दी की आम आदमी पार्टी इस बार के आगामी चुनाव मे पूरी 90 विधानसभाओं मैं चुनाव लड़ेगी एवं जीतेगी।मीटिंग के पश्चात दिल्ली मंत्री गोपाल राय व राज्य के संयोजक कोमल हुपेंडी के उपस्थिती में,बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली, राजनांदगांव से नीलम ठाकुर सहित लगभग 28 लोगो के समूह ने एक साथ पार्टी जॉइन की।साथ ही प्रियंका शुक्ला व विवेक यादव के नेतृत्व में बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विपक्ष नेता रह चुके,स्व.बसंत शर्मा के भाई पार्थ शर्मा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर,आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया।पार्थ शर्मा ने लंदन से पढ़ाई करके, शिक्षा के क्षेत्र के अपना योगदान समाज को दिया है, व लगातार देते आ रहे है।इसके अलावा बिलासपुर शहर के व्यापारी दीपेश परिहार ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा।

The bilasa times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!