कांग्रेस

ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती मनाई गई।

 

बिलासपुर  ज़िला कांग्रेस कमेटी( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 5 अगस्त को कांग्रेस भवन में बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती मनाई गई,उनकी छायाप्रति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किये।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि महेंद्र कर्मा जी बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध थे,उन्होंने आदिवासी हित और उनके संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहे ,उन्होंने नक्सली को बस्तर समूल नष्ट करने की बीड़ा उठाया था, और सलवा जुडूम के नाम से एक बड़ा आंदोलन खड़ा किये,जिससे नक्सलियों का कमर टूटने लगा और नक्सली उनके विरोधी हो गए, कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में नक्सली हमले से 26 मई 2013 को शहीद हो गए ।
संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ने कहा कि 5 अगस्त 1950 को महेंद्र कर्मा जी का जन्म हुआ ,छात्र राजनीति से जुड़े हुए थे ,1980 को सीपीआई की टिकट पर चुनाव जीते, फिर कांग्रेस में आ गए, 1996 में निर्दलीय सांसद बने ,बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे, कर्मा जी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री थे, 2004 से 2009 तक नेता प्रतिपक्ष बने ,एक सशक्त आदिवासी नेता ,जो अपना जीवन उनके उत्थान के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार,राजेश शर्मा,दीपक रायचेलवार, अफ़रोज़ बेगम, अन्नपूर्णा ध्रुव, सुदेश नन्दिनी,जगदीश कौशिक, चन्द्रहास केशरवानी,सन्तोष पिप्पलवा, राजेश ताम्रकार,गौरव एरी,हेमन्त दिघस्कर,गणेश रजक,
आदि उपस्थित ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
5/8/24

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!