सी. एस. आर. महाविद्यालय के छात्रों का बॉक्सिंग ताइक्वांडो एवं कराते के ऑल इंडिया प्रतियोगिता हेतु चयन।
कोटा।सी. एस. आर. महाविद्यालय के छात्र मनीष मरावी कक्षा बी.कॉम. अंतिम वर्ष एवं जलेश्वर गंधार कक्षा बी.ए. द्वितीय वर्ष का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के ताइक्वांडो कराते एवं बॉक्सिंग में हुआ है । उल्लेखनीय है कि कराते के अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता , जो डी.पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर में संपन्न हुई । उस प्रतियोगिता में मनीष कुमार मरावी ने 60 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया , जबकि 50 किलोग्राम वर्ग के प्रतियोगिता में जलेश्वर गंधर्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । दोनों छात्रों का चयन कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, इसी प्रकार बॉक्सिंग में भी मनीष मरावी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एवं जलेश्वर गंधर्व 50 किलोग्राम वर्ग में जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। महाविद्यालय में आयोजित अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम वर्ग में मनीष मरावी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केरल में आयोजित ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा के लिए स्थान बनाया , जबकि 54 किलोग्राम वर्ग में जलेश्वर ने सेमीफाइनल तक अपना स्थान बनाया।
दोनों छात्रों को संस्था के प्राचार्य डॉक्टर डी. एन. शर्मा. एवं संचालक डॉ. रंजीत सिंह पवार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार में संस्था का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी विश्वविद्यालय के खेल विभाग ने भी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।