खेंल

गुरूजनों का सम्मान किए बिना किसी को सफलता नहीं मिलती – धरमजीत सिंह

खेलों के सरताज बना सुंदरम तो सांस्कृतिक में मधुरम की बादशाहत

 

”जीवन में कभी अपने गुरूजनों का सम्मान करने में कोई कमी नहीं करना क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने गुरूजनों के सम्मान किए बिना कभी आगे नहीं बढ़ सकता, कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता“ ये बातें वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के समापन बेला में तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।
विदित हो कि शहर के उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान मेें वार्षिकोत्सव सह खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मधुरम सरताज बना तो द्वितीय स्थान सत्यम को मिला वहीं खेल महोत्सव में सुंदरम की बादशाहत रही सुंदरम ने 70 अंक अर्जित किया तो शिवम ने 63 अंक जुटा कर दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया। वहीं सर्वाधिक 5 खेलों में विजेता बनने पर बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थी ऋषभ निषाद को तथा संध्या पटेल को कालेज कलर के खिताब से नवाजा गया। कालेज कलर की घोषणा होते ही सुंदरम व सत्यम निकेतन के प्रतिभागियों के नारे की गूँज महाविद्यालय प्रांगण में गूँजने लगी। पुरस्कार वितरण की श्रेणी में मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान की ओर से उनके उस्ताद मिर्जा शमीम बेग व उनके पिता स्व.नसीम खान जिनका जीवन खेलों को समर्पित रहा की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार ऋषभ निषाद एवं संध्या पटेल को प्रदाय किया गया।
इसी प्रकार सांस्कृतिक महोत्सव के परिणाम की आज घोषणा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मधुरम ने बादशाहत हासिल की तो दूसरे स्थान पर सत्यम निकेतन रहा।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पूर्व बीएड के समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा शानदार परेड करते हुए अतिथियों को सलामी दिया गया ।परेड में काॅसन का कमान मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान ने सम्हाला। प्राचार्य प्रो मनोज सिंह ने महाविद्यालय की उपलब्धि बताते हुए समस्याओं से अवगत कराया तथा इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया जिस पर विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि मैं विधान सभा में यहाँ हर समस्याओं को विस्तार से उठाऊँगा और यथासंभव सभी समस्याओं का निराकरण कराने की कोशिश करूँगा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ए.के.पोद्दार एवं डाॅ. अजीता मिश्रा ने किया।
वार्षिकोत्सव को संपन्न कराने में कार्यक्रम संयोजक डाॅ. ए.के.पोद्दार व कार्यक्रम समन्वयक मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान एवं समस्त आचार्यगणों का विशेष योगदान रहा। पूरे दिन भर के खेलों में आफिशियल खेल विभूति आर बी कैवर्त, व्यायाम निदेशक, सुनील राव,श्रीमती शबाना खान, अमित तिवारी, महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी,साजिद खान एवं आयोजन समन्वयक करीम खान ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. डी.के.जैन ने आभार व्यक्त किया।

उक्ताशय की जानकारी खेल संयोजक करीम खान ने दिया।

करीम खान
आई.ए.एस.ई बिलासपुर

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!