कांग्रेसछत्तीसगढ़राजनीति

गांव-गांव अपनी उपस्थिति दिलाकर बूथ कमेटी गठन के साथ साथ चलाया जा रहा सदस्यता अभियान।

कोटा खैरा।. विधानसभा चुनाव पूर्व संगठन को मजबूती प्रदान करने जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीण अंचल मे जिला कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है।कॉंग्रेस सरकार द्वारा 3 साल से किसानों के हित में की गई उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। यासीन खान और रवि परिहार द्वारा लगातार गांव-गांव अपनी उपस्थिति दिलाकर बूथ कमेटी गठन के साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य में 15 वर्ष के वनवास काटने के बाद सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार की कार्यकाल का 3 वर्ष का समय समाप्त हो चुका है।साल 2023विधानसभा चुनाव संपन्न होना है।जिसके लिए सभी संगठनों ने अपनी कमर कस ली है। इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस की अनुशंसा पर गांव,टोला,मोहल्ला मे जनहित में किए गए कार्य को ग्रामीणों तक पहुंचाने ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई। मंसा अनुरूप ग्राम पंचायत खैरा,

शेखर,बछालीखुर्द,भैसाझार,रिगवार,नवागांव(पुडू),पोड़ी, बिरगहनी,जमुनाही में बूथ कमेटी की बैठक कर सदस्यता अभियान चलाया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष यासीन खान ने कहा कि हमारे राज्य में कॉंग्रेस को किसान हितैसी भुपेश बघेल की सरकार है जो पूरे देश मे सबसे अधिक 2500 रुपये क्विंटल पर धान की खरीदी कर रही है । किसानों एवं महिला स्वसहायता समूह की कर्जमाफी किया। वहीं किसानों के जलकर के बकाया राशि को माफ करने का काम किया है । कोरोना काल मे पूरे देश मे रोजगार घटे है वही छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में देश के प्रथम पंक्ति के राज्य में सुमार रही। वही सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रवि परिहार ने बताया कि कांग्रेस की सरकार किसानों की हित के लिए प्रतिबद्ध है।केंद्र सरकार की गलत नीति की वजह से किसानों को एकमुश्त बोनस नहीं मिल पा रहा हैं।इस दौरान आनंद मरावी सदस्य जिला पंचायत, संतोष साहू,शैलेंद्र सिंह राजपूत, कृष्णा साहू, जेएस आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत खैरा, जोगेंद्र राजपूत,आनंद दास मानिकपुरी जुटे हुए हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!