रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

कीचड़ युक्त मार्ग एवं पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने कृषि सभापति ने किया भूमिपूजन।

कीचड़ युक्त मार्ग एवं पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने कृषि सभापति ने किया भूमिपूजन।

मनमोहन सिंह✍️

बिलासपुर कोटा । खैरा स्वच्छ भारत मिशन अभियान को साकार करने के साथ गांव को कीचड़ मुक्त बनाने ग्राम पंचायत पोड़ी मोहदा में क्षेत्रीय जनपद सदस्य ज्योति भानु कश्यप द्वारा सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।इस दौरान गांव के चारों ओर स्वच्छता बनाए रखने सभी से अपील भी किया गया।

जनपद विकास निधि 15वें वित्त की राशि से ग्राम पंचायत पोड़ी मोहदा मझोली पारा में  2 लाख 24 हजार रुपये की राशि से सीसी रोड एवं 2 लाख 24 हजार नाली निर्माण कार्य करने कृषि सभापति श्रीमती ज्योति भानु कश्यप ने पूजा आरती के साथ नारियल तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। भूमि पूजन के पश्चात श्रीमती कश्यप ने बताया कि गांव को साफ सुथरा रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।चारों और स्वच्छता होने से बीमारियां हम सब की पहुंच से कोसों दूर रहता है। बरसात के मौसम में मार्ग में चलना ग्रामीणों के लिए मुश्किल होता था। जिसके निदान के लिए सीसी रोड का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। पानी निकासी की समस्या के लिए नाली निर्माण करवाया जा रहा है ताकि मार्ग में गंदगी ना पसर सके।इस दौरान ग्राम सरपंच रमाकांत मरकाम,उपसरपंच रंजीत कश्यप, रामनारायण श्रीवास,शौकत अली, मथुरा प्रसाद,सुरेंद्र निर्मलकर, जागेश्वर श्रीवास,रामकृष्ण श्रीवास, नेतराम राज शाहिद अली सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!