न्यायधानी मे रिश्वतखोर आरआई सन्तोष देवांगन कार्रवाई पर आया नया मोड़ प्रार्थी प्रवीण कुमार तरुण ने अपनी ज़मीन को लेकर जनप्रतिनिधि इब्राहिम अब्दुल खान पर लगाया आरोप , असल मे कहानी कुछ और ही है शासकीय कर्मचारी दोनो भाई प्रवीण कुमार तरुण और किशोर कुमार तरुण को अवैध प्लाटिंग करना था जिसमे पार्षद का सहयोग ना मिलने के कारण इस चक्रव्यूह की रचना की गई ।जब इस जमीन की पूरी जानकारी इब्राहिम अब्दुल खान से ली गई तो उन्होने बताया मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है ऐसा कुछ भी नही है बल्कि प्रवीण कुमार तरुण और उनके भाई कि किशोर कुमार तरुण पिता संत राम तरुण जिनका मकान तोरवा मे है ऐ दोनो भाई शासकीय कर्मचारी है,इनका खसरा नंबर 954/1 955
80 डिसमील
जमीन गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 के अनवर बक्सी मार्ग पर छोटा स्कूल के सामने है। इस जमीन को दोनो भाईयो के द्वारा अवैध प्लाटिंग करके बेचा जा रहा है इसकी जानकारी नगर निगम को भी है निगम इन पर कार्रवाही करे। मेरा इमेज साफ सुथरा है जमीन से कोई वास्ता नही और नाही लेना देना है।मेरा नाम को धूमिल करने के लिए उनके द्वारा लिया जा रहा है ऐ सुनिश्चित है। यह निराधार है, इन दोनो भाईयो के द्वारा सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अवैध प्लाटिंग का काम किया जा रहा है नगर निगम इन कार्यवाही करे।