करारोपण अधिकारी पर लाखों रुपए का रिकवरी फिर भी 20 पंचायतों का दे दिया प्रभार मामला कोटा जनपद पंचायत का।

कोटा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा अपनी नियमतिकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। एक माह पूर्ण होने के बाद भी शासन द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। जिसके बाद पंचायतों में शासन की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा था इसी को देखते हुए जनपद पंचायत में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को पंचायत में सचिवों की कार्य को संभालने के लिए एक लिस्ट जारी किया गया है। लिस्ट में एक ऐसे कर्मचारी का नाम सामने आया है,जिसका पूर्व में लाखों रुपए का बकाया राशि रिकवरी बाकी है, जिसके बाद भी जनपद पंचायत के अधिकारी ने 20 पंचायतों की सचिव का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दिया है।हम बात कर हैं कोटा जनपद पंचायत में करारोपण पद पर पदस्त रमाकांत खरे की रमाकांत खरे द्वारा जनपद पंचायत कोटा में कार्य करने के दौरान लाखों रुपए का फर्जी तरीके से शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया, जिसका जाँच के बाद लाखों रुपए रिकवरी बाकी है,। जिसके बाद भी जनपद पंचायत के अधिकारी आँख बंद कर 20 पंचायतों का जिम्मा सौंपा है।बहरहाल अधिकारियों को इस गम्भीर मामले को संज्ञान में लेना चाहिए, जिससे 20 पंचायतो में कार्य के दौरान फिर शासन की राशि का बंदरबांट ना हो।