-सत्यम एवं सुंदरम ने किया व्हालीबॉल पर कब्जा़-
बिलासपुर उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के खेल महोत्सव का पाँचवा दिवस का प्रथम प्रहर शिवम निकेतन के नाम रहा। आज खो-खो का फायनल मैच खेला गया जिसमें महिला वर्ग का मैच शिवम व मधुरम निकेतन के बीच खेला गया यह मैच अत्यंत ही रोमांच भरा मैच रहा। इस मैच के पहले सेट में दोनों ही टीम 2-2 अंक ही अर्जित कर पाई। दोनों ही टीम को एक एक अंक के लिए जबरदस्त संघर्ष करना पड़ा। मैच का दूसरा सेट भी ऐसा ही कहानी लिए हुए रहा जिसमें दोनो ही टीम फिर से 2-2 अंक ही बमुश्किल अर्जित कर पाए लेकिन तीसरे सेट में सुंदरम के 2 अंक के जवाब में शिवम ने 3 अंक अर्जित कर महिला खो-खो फायनल अपने नाम कर लिया इस पूरे मैच में नंदनी, संध्या पटेल लता एवं मालिनी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दौड़ाने वाली टीम को खूब छकाया। वहीं खो-खो के पुरूष वर्ग का फायनल मैच मधुरम व शिवम के बीच खेला गया जिसमें शिवम निकेतन के महावीर, अवधेश पटेल और कोमल के सधी हुई रणनीति के बदौलत 10 अंक का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मधुरम सिर्फ 5 अंक ही अर्जित कर सका इस तरह शिवम एक पाली और 5 अंक से पराजित हो गया।दूसरे प्रहर व्हालीबाल का रहा, जिसका पहला मैच महिला वर्ग का हुआ जिसमें मधुरम सुन्दरम के बीच हुआ जिसमें सुन्दरम ने रूक्मणी ,कल्पना की रणनीति की बदौलत आसानी से मधुरम को रौंदते हुए फायनल पर कब्जा कर लिया वहीं पुरूष वर्ग व्हालीबाल मधुरम और सत्यम के बीच खेला गया जो अत्यंत ही रोमांचकारी मैच रहा सभी खिलाड़ी ने अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया इस जबरदस्त संघर्ष में सत्यम ने पहला सेट 23 के मुकाबले 25 से अपने नाम किया वहीं दूसरे सेट में मधुरम 23 के मुकाबले 25 से जीतकर मैच को 1-1 से बराबर कर लिया परन्तु तीसरे और अंतिम सेट में सत्यम ने एक बार फिर मैच मे वापसी करते हुए मधुरम को 18 के मुकाबले 25 से रौंदकर फायनल अपने नाम कर लिया। आज के सभी मैचों में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुभाष त्रिपाठी, रितेश सिंह अमित तिवारी,महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, साजिद खान एवं खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रशिक्षार्थी जयशंकर तिवारी, संतोष तंबोली,संतोष आर्य, नरेन्द्र यादव हरनाराण चन्द्रा, गिरिजा, उद्धप कर्ष, नंदलाल शास्त्री, प्रहलाद टंडन, शिव कंँवर, शिवचरण, अमन राज, उमेश कौशिक, रेणुका, आरती राय, राकेश साय, अभय, अभिषेक, चन्द्रशेखर, ललीत शुक्ल, विनय सारथी, अरविंद सोनी,देवकरण साहू, विजय कैवर्त, रेखा बखला आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज के खेल में डॉ. बी. व्ही रमणा राव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, डॉ. अजीता मिश्रा, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ. रजनी यादव, करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती राजकुमारी महेंद्र, पवन कुमार, डॉ. गीता जायसवाल, पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, श्रीमती नीधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी आदि शिक्षकवृंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।