दुर्ग संभाग

हनुमान जयंती पर वायरस रूपी दानव से विश्व को सुरक्षित रखनें के लिए की प्रार्थना-प्रकाश श्रीवास

बिलासपुर  सिरगिट्टी क्षेत्र में सादगीपूर्ण तरीके से घरों पर हनुमान जयंती मनाई गई। खास बात यह रही की लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित की गई और अक्षत पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नरोत्तम श्रीवास ने भी घर में ही रीति रिवाज से पूजा किया।और पास के लोगों को दीपदान कर,हनुमान जी की आरती उतारी।

वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकाश श्रीवास ने कहा कि हनुमान जी को भगवान शिव का 11 वां रुद्र अवतार माना जाता है।जिन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है।भगवान मारुतिनंदन हनुमान जी सर्वव्यापी हैं। उनका जन्म आज ही के दिन हुआ था। हनुमानजी परम ज्ञानी व सर्वकालिक हैं।जिनकी आराधना से मनुष्य के सारे पाप संताप कटते है।हर वर्ष हम सभी हर्षोल्लास से हनुमान जयंती मनाते हैं परंतु इस बार लॉक डाउन के कारण घरों पर ही रहकर।इस समय में देेश हित और जनहित के लिए हम सभी को पवनसुत जी का उत्सव घर पर मनाना पड़ा।और वही हमनें पूजा वंदना कर विश्व में आयें वायरस रूपी विपत्ति को दुर करने भगवान से मंगलकामना की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विक्की श्रीवास राजेश श्रीवास आदि सभी उपस्थित रहें।

THE BILASA TIMES 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!