खेंलछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबिलासपुर संभाग

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया।

बिलासपुर स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप का आयोजन दिनांक 2 एवं 3 जनवरी 2021 को पावर जिम, सेक्टर 6, भिलाई, जिला दुर्ग में आयोजित की गई थी । जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ पावर लिफ्टर संतोषी मांझी, टेक्नीशियन, रायपुर मंडल ने 63 किलोग्राम वर्गसमुह में स्कॉट 150 किलोग्राम, बेंच प्रेस 70 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 155 किलोग्राम कुल 375 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं पूरे छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग वुमैन 2021 का ख़िताफ से भी सम्मानित किया गया।

वही प्रकाश राव टी.टी.ई. बिलासपुर मंडल द्वारा 120 किलोग्राम वजन वर्ग समूह में स्कॉट 140 किलोग्राम, बेंच प्रेस 130 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 170 किलोग्राम कुल 440 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया।
कोरोना वायरस के खतरे को पूर्ण रूप ध्यान में रखकर पावर लिफ्टिंग खेल का अभ्यास पिछले कई महनो से महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों द्वारा किया गया एवं रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष की शुरुआत में रेलवे के लिए मेडल लिया गया ।

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!