Uncategorized

लेपटॉप व जरूरी सामान से भरा बैग बस से गिरा बाईक सवार दो युवक ले भागे।

लेपटॉप व जरूरी सामान से भरा बैग बस से गिरा बाईक सवार दो युवक ले भागे।

बिलासपुर कोटा। निजी संस्थान के कर्मचारी का लैपटाप बैग हड़बड़ी में चलती बस से गिर गया। जब तक वे बस रुकवाकर नीचे उतरते बाइक सवार दो युवक उनका लैपटाप बैग लेकर भाग निकले। कर्मचारी ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोरबा के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाले प्रांजल पांडेय निजी संस्थान में काम करते हैं।बुधवार को वे आफिस के काम से अंबिकापुर गए थे। वहां काम निपटाने के बाद गुरुवार की रात वे रतनपुर आ रहे थे। रात करीब 10 बजे वे रतनपुर के ओछिनापारा ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बस के कंडक्टर ने रतनपुर में उतरने वालों को दरवाजे के पास बुलाया। वे दरवाजे के पास आकर खड़े थे। इसी दौरान हड़बड़ी में उनका बैग छूटकर चलती बस से गिर गया। जब तक वे बस रुकवाकर नीचे उतरते बाइक सवार दो युवक उनका बैग लेकर भागने लगे। बैग में लैपटाप और जरूरी सामान थे। कर्मचारी ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर रही है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!