Uncategorized

भुत प्रेत की शंका पर कोर्रा और बांस की डंडी से पिट पिट कर दी हत्या,मस्तूरी थाना क्षेत्र की घटना।

अमित खुटे की रिपोर्ट

बिलासपुर मस्तूरी। झाड़ फूंक के नाम पर कोर्रा और छड़ी से मार मारकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले जमकर मुर्गा पार्टी किया था। इसके बाद घटना को दुर्घटना साबित करने की कोशिश की थीमस्तुरी थाने के मर्ग क्रमाक 20/2025 धारा 194 बीएनएसएस की जांच के दौरान गवाहों के बयान से पता चला कि मृतक सरोज खाण्डेकर पिता गोरेलाल खाण्डेकर उम्र 35 साल ने मस्तुरी के देवगांव में 12.02.2025 को पचायत चुनाव में सरपच एवं पच के प्रत्याशियों से देवगांव के लोगो ने विकास के लिए कुछ सामान की मांग की साथ ही चिकन पार्टी के लिए पैसों की मांग की। पैसा मिलने के बाद गाव के अन्य लोगो के साथ मृतक सरोज खाण्डेकर के अपने घर में चिकन पाटी की व्यवस्था की। मृतक सरोज खाण्डेकर 12.02 2025 को सुबह से शराब पी रहा था। उसके दोस्तों ने बताया कि घटना के दिन अत्यधिक शराब का सेवन करने से तबीयत खराब हुई और जमीन में सिर के बल गिर पड़ा। मौके पर उसका छोटा भाई शैलेन्द्र एवं मुकेश खाण्डेकर भी चिकन पार्टी कर रहा था। दोनो अपने भाई को भूत प्रेत चढ़ने के कारण जमीन में गिरने की बात कहते हुए अपने बडे भाई मनोज खाण्डेकर एवं पिता गोरे लाल खाण्डेकर को झाड फुक के लिए बुलाया। मनोज खाण्डेकर एवं गोरे लाल खाण्डेकर मौके में आकर मृतक सरोज खाण्डेकर को झाड फूक के नाम पर मा बहन की गाली गलौज की और हाथ में कोर्रा से मारपीट करने लगे। इसका विडियो भी वायरल हुआ, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है। जाच में मृतक सरोज खाण्डेकर को उसके भाई मनोज, शैलेन्द्र खाण्डेकर, मुकेश खाण्डेकर और पिता गोरेलाल खाण्डेकर भूत प्रेत जादू टोना होने की बात कहकर मृतक के साथ मारपीट करना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115(2), 3(5) बीएनएस 4.5.6.8 टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम 2005 का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी शैलेन्द्र खाण्डेकर, मुकेश खाण्डेकर, मनोज खाण्डेकर, गोरे लाल खाण्डेकर को उनके घर पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कोर्रा एवं बास की छडी जप्त किया है। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!