दो दिवसीय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का किया गया आयोजन।
कोटा।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में दो दिवसीय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा, सरस्वती शिशु मंदिर नवागांव एवं सरस्वती शिशु मंदिर बेलगहना आचार्य दीदीयों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष सम्माननीय वेंकट लाल अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के उपस्थिति में मां सरस्वती, ओम, एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
रामबाबू गुप्ता (व्याख्याता शासकीय कन्या हाई स्कूल कोटा) के द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रस्तावना पर सारगर्भित जानकारी दी गई।विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू के द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और सीखने के प्रतिफल विषय पर जानकारी दिया गया ।सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर के प्राचार्य विजेंद्र देवांगन द्वारा सूचना और संचार प्राद्यौगिकी एवं अनुभवजन्य अधिगम विषय की जानकारी दी गई सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव द्वारा अंतः विषयक एवं वाह्य विषयक की सारगर्भित जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य दीदीयां एवं नवागांव सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य और बेलगहना सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य कार्यशाला में विशेष रुप से उपस्थित थे।