Uncategorized

लोहर्सी स्कूल में खीर पूड़ी के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी ( सोन ) में शासन के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से हाई स्कूल , प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों को उनके मन पसन्द की पकवान खीर पुड़ी खिलाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश तिवारी जी उपस्थिति में भारत माता के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण व श्रीफल तोड़कर तथा विद्यार्थियों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार..…… गीत से कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को निः शुल्क पुस्तक, पेन, व गड़वेश वितरण किया गया। माननीय अध्यक्ष जी जिन्होने अपने अपने शुभ हाँथों से पहली और छठवी क्लास एवम नवमी में नई भर्ती हुवे बच्चों को तिलक लगाकर और पुस्तक वितरण करके किया गया। पुस्तक वितरण के पश्चात सभी बच्चो को खीर पूड़ी खिलाकर उत्साहित किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक पुरषोत्तम घृतलहरे जी थे । सभी बच्चे आज खुस नजर आए । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के.डहरिया, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पाल सिंह कंवर, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री प्रेम कुमार बघेल , साथ ही शिक्षक वृंद श्री एन. पी.पटेल, के.के.पटेल, आर.के.यादव, दुष्यंत कुमार गौतम, श्रीमती अरुणा भैना, रामचरण ध्रुव, रूपेंद्र कुमार पटेल इत्यादि बहुत से पालक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक विजय रत्नाकर ने दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!