रिश्तेदार के घर घूमने आए बुजुर्ग की सड़ी गली मिली लाश जांच में जुटी पुलिस।
मनमोहन सिंह ✍️
कोटा।खैरा ग्राम पंचायत खैरा स्थित खोवनहिन मरान जंगल में रिश्तेदार के घर घूमने आए बुजुर्गों की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार व जनपतिनिधियों ने घटना की जानकारी रतनपुर पुलिस के साथ आशंका के साथ मृतक के परिजनों तक पहुंचाया गया।मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस द्वारा परिजनों के शिनाख्त के पश्चात पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए लाश सुपुर्द कर दिया गया।
ग्राम चरौदा,थाना मालखरौदा निवासी सुकुत राम बरेठ पिता लहरी बरेठ उम्र 65 वर्ष 25 मई को बेलगहना अपने रिश्तेदार शैलेंद्र जायसवाल,बंटी जायसवाल के घर घूमने आया हुआ था,जो कि 26 मई को दोपहर करीब 1:00 बजे घर से बाल्टी में पानी लेकर निकला था उसके बाद वह घर वापस नहीं आया।जिसकी बाद रिश्तेदार उसकी खोजबीन में जुट गए। मानसिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उक्त व्यक्ति को खैरा,चपोरा के आसपास घूमते हुए देखा गया था जिसे घर तक पहुंचाने ग्रामीणों ने मदद करना चाहा लेकिन मानसिक दशा ठीक नहीं होने से बुजुर्ग व्यक्ति अपना पता बताने में असमर्थ था। परिजन जब खोजबीन करते हुए ग्राम खैरा पहुंचे को दिखाए गए फोटो के आधार पर ग्रामीणों ने पहचान करते हुए देखे जाने की बात कही। जिसके बाद परिजन गुमशुदा व्यक्ति की फोटो और अपना संपर्क नंबर छोड़कर तलाश करने आगे चले गए।लगभग 15 दिन बाद शनिवार कि सुबह ग्राम खैरा स्थित जंगल में ग्रामीणो द्वारा लगभग 1 सप्ताह पुराना सड़ी गली लाश देखा गया। जिसके कुछ ही दूरी पर रखा हुआ शर्ट, गमछा, चप्पल और पेन पढ़ा हुआ था।जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके में पहुंचकर लापता बुजुर्ग की आशंका करते हुए परिजन से संपर्क करने के साथ रतनपुर थाना को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर रतनपुर पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर मृतक के चप्पल,घड़ी कपड़े इत्यादि से शिनाख्त कर परिजन ने मृतक सुकुत राम बरेठ को पहचान लिया। जिसके बाद मौके पर ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया और अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।