झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक फिर किए गए सील कोटा तहसीलदार ने की कार्यवाही ।

झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक फिर किए गए सील कोटा तहसीलदार ने की कार्यवाही ।
बिलासपुर। कोटा तहसील कार्यलय क्षेत्र में देर रात एक अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई। जांच के बाद एक क्लीनिक सील कर दिए गए तहसीलदार कोटा द्वारा शनिवार देर रात एक क्लिनिक पर सील कर कार्यवाही की गई। ग्राम पीपरतराई में संचालित बंगाली दवाखाना के संचालक रिपोन मंडल द्वारा एलोपैथी दवाईयां , इंजेक्शन रखने और ईलाज करने संबंधी कोई भी सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नही किए जाने के कारण तहसीलदार कोटा द्वारा क्लिनिक को रात्रि 8.30 बजे सील किया गया। उक्त व्यक्ति पर लगभग 6 माह पूर्व भी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही की गई थी ।कलेक्टर अवनीश शरण ने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा के नेतृत्व में क्लीनिक को तहसीलदार कोटा द्वारा सील किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही तहसीलदार कोटा और कोटवारों की संयुक्त टीम द्वारा देर रात की गई।

