छत्तीसगढ़प्राकृतिकसंस्कृति

बिलासपुर में हुआ वृह्द वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत..पहले दिन सिरगिट्टी गौठान और चकरभाठा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वृक्षारोपण.जनप्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में पत्रकार हुए शामिल।

बिलासपुर। प्रकृति के संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण किया जाता है.. लेकिन कटु सत्य यह भी है कि.. जितने पेड़ लगाएं जाते है उसकी अपेक्षा कहीं बड़ी संख्या में वृक्षों की कुर्बानी दी जा रही है.. जिसका असर वातावरण में आएं बदलाव में साफ देखा जा सकता है.. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वृह्द वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है..आज अभियान के पहले दिन सिरगिट्टी के गौठान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण किया गया. गौठान समिति द्वारा सुबह से ही गौठान में गढ्ढे खोदे गए थे जिसके बाद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे समेत भाजपा के संजय सिंह, कांग्रेस के स्थानीय पार्षद पुष्पेंद्र साहू समेत जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने वृक्षारोपण किया.इसके बाद चकरभाठा के आत्मानंद स्कूल में क्षेत्र के कांग्रेस नेता राम आर्या, विजय वर्मा समेत स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण कर वृक्ष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा समेत श्याम पाठक और फ़िल्म निर्देशक कृपा शंकर शर्मा, संजय यादव, मनीष पाल, कैलाश यादव, कन्हैया कौशिक मौजुद रहे.कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यागतों ने वृक्ष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.. बता दें कि.. वृक्ष रथ पूरे जिले में 1 जून 5 जून तक भ्रमण करेगी और घर और आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण करने वाले लोगों को घर पहुँच सेवा देगी.. आज से शुरू हुआ वृक्ष रथ 5 जून तक पूरे जिले में भ्रमण करेगा और पर्यावरण का संदेश देकर वृक्षारोपण के लिए आमजन को प्रेरित करेगा।

द बिलासा टाइम्स 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!