Uncategorized
लोकस्वर संपादक पद पर नियुक्त हुए दिलीप यादव।
बिलासपुर पत्रकरिता मे एक अगल पहचान रखने वाले वर्तमान मे बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव दिलीप यादव दैनिक लोकस्वर अखबार के नवयुक्त संपादक बने है इन्होने दैनिक भास्कर,नई दुनिया, हरिभूमि जैसे अखबारो मे अपनी सेवा दे चुके है। दिलीप यादव का जन्म और शिक्षा बिलासपुर मे ही हुई है वे एक वरिष्ठ पत्रकार भी है। आप हमेशा बढ़ते जाए ईश्वर से सब यही कामना करते है।

