बंजारा समाज शिवरीनारायण भूमि विवादास्पद मामले निपटारा हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम सामने आई

जिला जांजगीर चांपा ब्लॉक शिवरीनारायण का मामला है बंजारा समाज का भूमि विवादास्पद जो कि एक मंदिर एवं जमीन को लेकर था जिसका आवेदन विगत कुछ दिनों एनएचआरसीसीबी छत्तीसगढ़ टीम के प्रदेश कार्यालय में प्राप्त हुआ और हाल में ब्यूरो के प्रदेश सचिव श्री चैतू राम मिरी द्वारा इस आवेदन पर पहल करते आज शिवरीनारायण बंजारा समाज के समाजिक पदाधिकारियों से की गई मुलाकात व पूर्ण जानकारी ली गई जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल सिंह प्रदेश सचिव श्री चैतु राम मिरी बिलासपुर संभाग कानूनी सलाहकार श्री अजीत द्विवेदी इस मुलाकात पर उपस्थित थे और उनके समाज सेनायक बंजारा महासभा छ.ग.,उड़ीसा, म.प्र. मुख्यालय शिवरीनारायण, समाज के मुखिया एवं पूर्व अध्यक्ष गोकुल सिंह नायक। प्रभारी अध्यक्ष भागवत प्रसाद नायक, बलौदाबाजार परिक्षेत्र अध्यक्ष डा पंचराम नायक, महासभा के कोषाध्यक्ष ललित नायक, उपकोषाध्यक्ष परमानंद नायक,चिल्हाटी से मुन्ना लाल नायक, खोलबहरा नायक, सुंदर नायक ,अकलतरा से कृपा राम नायक, हेमलाल नायक एवं भोला नायक ,सिंगीटार से श्री मति राधिका नायक। उपस्थित थे सारे मामले की पूर्ण जानकारी व हाल-चाल देखते वह आस-पास से जानकारी लेते इस मामले को पूरा संज्ञान में लेते प्रक्रिया में लेने का आश्वासन दिया गया पुलिस ना जो भी कहीं नहीं बल के कारण हुआ क्या हुआ मामला का विस्तार बहुत बड़ा है लेकिन संक्षिप्त में बताएं यह मामला श्री राम जानकी गुरु नानक मंदिर के नाम से एक मंदिर शिवरीनारायण पर स्थित है और आसपास मंदिर के नाम पर लगभग लगभग 8 एकड़ जमीन भी ली गई और देखरेख में संपूर्ण प्रक्रिया में चलती रहे मगर कुछ वर्ष पहले श्री राम जानकी गुरु नानक मंदिर जिसका पूर्ण दस्तावेज संलग्न है वह जमीन के पेपर भी उपलब्ध है फर्जी तरीके से श्री राम जानकी मंदिर के नाम से किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री करा दी गई जिसमें गुरु नानक देव जी का नाम हटा दिया गया और अन्य जमीनें भी दूसरे नाम से नामंत्रण किया गया और यह पहली बार देखा गया की मंदिर पर गुरु नानक देव जी की मूर्ति स्थापित है जानकारी लेने पर पता लगा कि यह बंजारा समाज की गुरु नानक देव जी के पूर्ण आस्था का प्रतीक है और उनका ही नाम इसमें से हटाया गया उन्होंने आवेदन दिया कि उन्हें इस मामले में सहयोग करें और हर तरफ से सहयोग ना मिलने के कारण एनएचआरसीसीबी छत्तीसगढ़ टीम के पास आवेदन दिया गया एनएचआरसीसीबी छत्तीसगढ़ टीम के प्रदेश सचिव श्री चैतू राम मिरी ने समस्त जानकारी संलग्न की संभाग कानूनी सलाहकार श्री अजीत द्विवेदी ने इस मामले को पूरा ध्यान देते सही मार्गदर्शन दिया अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल सिंह ने इस मामले को जल्द से जल्द निपटारा करने की प्रक्रिया के सहयोग हेतु आश्वासन दिया इससे समस्त बंजारा समाज के पदाधिकारियों में खुशी की लहर थी





