कोटा न्यूज़खेंलछत्तीसगढ़

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रांज मेडल विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रांज मेडल विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।

कोटा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बेंगलुरु 2022 मे आयोजित कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के खिलाड़ियों ने डा. सीवी रमन यूनिवर्सिटी करगी रोड कोटा का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रांज मेडल जीतकर शहर पहुंचे। जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त त्वावधान में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया कि कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा के कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डा. सीवी रमन यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रान्ज मैडल जीतकर यूनिवर्सिटी के साथ बिलासपुर व छत्तीसगढ़ का नाम रास्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।इन खिलाड़ियों का सम्मान विभिन्न् खेल संघों के पदाधिकारियों के मौजूदगी में किया गया। मैडल विजेता खिलाड़ी वीरेंद्र खुसराम (कप्तान), मनीष जगत, बिसाहू , रेहान खान, सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, दुर्गेश साहू, उमेश पोर्ते थे। टीम कोच डा. गणेश खांडेकर व मैनेजर डा. जयशंकर यादव थे। जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने ब्रान्ज मैडल जीता। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अरुण साव सासंद बिलासपुर के हाथों सभी खिलाडीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा विभिन्न् क्लब के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान किया गया। सांसद अरुण साव के हाथों मां महामाया क्लब पोंडी अध्यक्ष युगल किशोर उइके व उनके साथी खिलाड़ियों को वालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल आदि खेल सामग्री दी गई।

इस सम्मान कार्यक्रम के अतिथि प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे रमन यूनिवर्सिटी कुलपति करगी रोड कोटा, छत्तीसगढ़ हाकी महासचिव मनीष श्रीवासतव, राजेश सिंह ठाकुर पार्षद चांटापारा, राहुल सैनी नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, प्रदीप यादव सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर, राजीव शर्मा विभाग मंत्री विहिप, मनीष मोटवानी सेवा प्रमुख विहिप बिलासपुर, जुडो कोच राजकुमार जायसवाल, हाकी कोच धनीराम यादव, फ्लोर बाल अध्यक्ष अमित तिवारी, क्रिकेट कोच मनीष सक्सेना, मस्तूरी ब्लाक कबड्डी संघ सचिव मनोज सिदार, कबड्डी सदस्य नेताम थे।अध्यक्ष तखतपुर ब्लाक कबड्डी संघ हर प्रसाद धुर्वे, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ से नंद कुमार धुर्वे, राय सिंह यादव, बिल्हा ब्लाक कबड्डी संघ से महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन , रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया समेत अन्य उपस्थित थे। खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!