वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बिलासपुर भाजपा की बैठक
बिलासपुर। कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर की आवश्यक समीक्षा बैठक भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री.पवन साय के द्वारा ली गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाजपा कार्यकर्ताओं से किये गए पंच आग्रह गरीबों के लिए अविरत सेवा अभियान, फेस-कवर का निर्माण व वितरण, कोरोना वॉरियर्स को आभार पत्र, आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार-प्रसार, पीएम केयर फंड में सहयोग के संबंध में एवं 12 मई को भाजपा द्वारा प्रदेशव्यापी चलाए गए शराब बंदी आंदोलन के संबंध में समीक्षा एवं संगठनात्मक चर्चा की।
संगठन महामंत्री साय ने समस्त मण्डल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक बूथ पर सतत संपर्क करने और जरूरतमंद गरीब परिवारों को उचित सहयोग करने का आग्रह किया। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि संकट के इस दौर में भाजपा के हर कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि जनता से जुड़कर उनकी समस्या का निदान करें।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, सांसद अरूण साव,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी प्रदेशव्यापी आंदोलन के दौरान बिलासपुर जिले के कार्यकर्ताओं के उत्साह की सहारना करते हुए मार्गदर्शन दिया।इस मौके पर मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, कृष्णकुमार कौशिक, रामनारायण भारद्वाज, गोविंद यादव, विजयधर दीवान, गुलशन ऋषि, दीपक सिंह ठाकुर, युसूफरजा बरकाती, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, जनक देवांगन, हरनारायण तिवारी, मनीष अग्रवाल गौरेला, किशन सिंह ठाकुर, शंकर चक्रधारी, लूसन राठौर, बी.आर. महोबिया, संतोष कश्यप, प्रदीप कौशिक, आईटीसेल से देवदत्त आर्य, राज यादव, अनमोल झा, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी सहित पदाधिकारी वीडियों कांफ्रेंस में जुड़े थे।
#thebilasatimes