राष्ट्रीय / अंतराष्ट्रीय

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया सीएमपीएफ़ओ फोकस्ड क्लेम प्रोसेसिंग और सेटलमेंट पोर्टल लांच।

कोयला मंत्री ने किया कोल इंडिया के कई सीएसआर कार्यों का शिलान्यास

एसईसीएल सहित देशभर के 3.5 सीएमपीएफ़ सदस्य एवं 6 लाख पेंशनभोगी होंगे लाभान्वित

माननीय कोयला मंत्री  प्रल्हाद जोशी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोयला खान भविष्य निधि संगठन के फोकस्ड क्लेम प्रोसेसिंग और सेटलमेंट पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल की शुरुआत होने से बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के साथ-साथ पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी एवं समस्याओं का त्वरित निपटान भी हो सकेगा। सी-डेक द्वारा विकसित यह वेब पोर्टल 3.5 लाख सीएमपीएफ सदस्यों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और 6 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभान्वित करेगा।आज के कार्यक्रम में माननीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी जी द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यों का शिलान्यास भी किया जिसमें झारखंड के 200 सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब बनाने के लिए सीएसआर परियोजनाओं शामिल रही। इसके साथ कौशल विकास के क्षेत्र में में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तकनीकी साझेदारी के साथ, कोल इंडिया अपनी सभी अनुषंगी कंपनियों में में कौशल विकास केन्द्रों को स्थापित करेगा। इसके साथ ही कंपनी 655 बेरोजगार अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!