बिलासपुर संभाग
जलमग्न हुई न्यायधानी की कुछ स्थान घरो के अंदर पहुंचा पानी बारिश के कारण दो घरो दह गए।
बिलासपुर तीन चार दिनो से लगातार बारिश के कारण घरो के अंदर पानी आ गया। वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर चुचुहियापारा मे राम मंदिर से लेकर महामाया मंदिर रेल्वे लाइन के किनारे नीचले हिस्सो के घरो पर नाला का पानी अंदर आ गया जिससे उन घरो वालो को काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जैसे खाने पीने अनाज, पलंग,बिस्तर और बच्चो का किताब गिला हो गया। जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद इब्राहिम अब्दुल खान को हुई उन्होने जोन कमिश्नर को अवगत करा कर नगर निगम की पूरी टीम के द्वारा देर रात तक पानी की निकासी किया गया।