Uncategorized

बिच बचाओ करने पर रिटायर्ड सेना के जवान की सर पे फोड़ दिया बियर का बोतल मामला दर्ज। मोबाइल वापस मांगा तो दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला कोटा थाना मे मामला दर्ज।

बिच बचाओ करने पर रिटायर्ड सेना के जवान की सर पे फोड़ दिया बियर का बोतल मामला दर्ज।

बिलासपुर कोटा । शराब दुकान के पास झगड़ रहे युवकों को समझाइश देना सेना के रिटायर्ड जवान को भारी पड़ गया। युवकों ने अपना विवाद छोड़कर रिटायर्ड जवान के सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। साथ ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।तिफरा के यदुनंदन नगर में रहने वाले आशीष पांडये सेना के रिटायर्ड जवान हैं। गुस्र्वार की रात वे टहलते हुए तिफरा शराब दुकान की ओर चले गए। वहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। पास में ही वे खड़े होकर सिगरेट पीने लगे। इसी बीच शराब पी रहे युवकों के बीच विवाद हो गया। इस पर रिटायर्ड जवान ने युवकों को समझाइश दी। इस पर युवक अपना झगड़ा छोड़कर जवान से विवाद करने लगे। इसी बीच एक युवक ने जवान के सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल वापस मांगा तो दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला।

बनने के लिए दिए मोबाइल को वापस मांगने पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला किया गया। हमले में घायल ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोटा क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद खूंटे ने अपनी शिकायत में बताया कि चार महीने पहले उसने अपने मोबाइल को बनवाने के लिए दीपक पात्रे को दिया था। चार माह बाद भी मोबाइल नहीं बनने पर उसने अपना मोबाइल वापस मांगा।
इस पर दीपक ने गाली-गलौज की। बाद में मामला शांत हो गया। दीपक ने बाहर के अपने दोस्तों को बुलाकर भौवाकापा नहर पुल के पास प्रमोद पर हमला करवा दिया। इस दौरान युवकों ने प्रमोद की बेल्ट से पिटाई की। साथ ही उसे चाकू से मार दिया। हमले में घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल भेजा। उपचार के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!