Uncategorized

शास प्राथ.शाला घुर्वाकारी के सामने में अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहे पन्ना लाल महिलागें गिरफ्तार।

मस्तूरी। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वाकारी में पन्ना लाल महिलांगे नाम का व्यक्ति शास प्राथ.शाला घुर्वाकारी के सामने में अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से रखा था की मुखबिर के सूचना पर ग्राम धुर्वाकारी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी पन्ना लाल महिलांगे पिता महेश महिलांगे उम्र 50 साल निवासी ध्रुर्वाकारी थाना पचपेड़ी के कब्जे से 38 नग प्लास्टिक का पत्नी में कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पन्नी में करीब 400-400 एम.एल कुल 15.20 लीटर किमती करीब 3040 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (2) के तहत विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!