Uncategorized

थाना रतनपुर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही।

 थाना रतनपुर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही।

’जप़्त मशरूका 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण गिरफ़तार ।
’  सभी निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.

मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाॅंक 28/10/2022 को जरिये मुखबीर  उमनि.एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय को सूचना प्राप्त हुआ कि करैहापारा रतनपुर में के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दाॅंव लगाकर ताश के 52 पत्ती से जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी के हमराह मौके पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान से 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण से समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपक गोविंद विवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी,सचिन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!