Uncategorized
मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब एवं मोटर सायकल जप्त 1 आरोपी से कुल 15.लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर आरोपी अजित कुमार केवट पिता लखन लाल केवट उम्र 30 वर्ष साकिन इटवा थाना मस्तूरी को मुखबिर सुचना मिला की ग्राम इटवा चढ़ी दाई मंदिर के निचे नदी के तरफ से 1 वक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर शराब बिक्री करने इटवा आ रहा है जिससे घेरा बंदी कर तालासी लिया गया जो 1 वक्ति अजीत कुमार केवट के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 NA 7618 को जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है


