नेता प्रतिपक्ष को फूल और गांधी का संदेश भेंट करते हुए आप प्रदर्शनकारियों ने कहा बीजेपी के नेता बीमार हो गए हैं।
बिलासपुर-दिल्ली के साथ पंजाब जितने के बाद आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हमले के विरोध में बिलासपुर में आम आदमी पार्टी ने आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के परसदा स्थित निवास का घेराव किया। आप के प्रदर्शनकारी हांथ में फूल और पोस्टर लेकर नेता प्रतिपक्ष के निवास पहुंचे। यहां बीजेपी के खिलाफ आप प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष को फूल भेंट करने की जिद में आप प्रदर्शनकारी करीब 2 घंटे तक नेता प्रतिपक्ष के निवास के बाहर ही धरने पर बैठे रहे। नेता प्रतिपक्ष को फूल और गांधी का संदेश भेंट करते हुए आप प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, बीजेपी के नेता बीमार हो गए हैं। सीएम केजरीवाल के घर पर हमले कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ऐसे बीमारू नेताओं को फूल देकर गेट वेल सून करने आई है और कहने आई है कि, दिल्ली सरकार के अस्पताल में वे अपना फ्री इलाज करा लें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, आम आदमी पार्टी छग में अपनी जमीन तलाश रही है। लोकतंत्र में सबको अधिकार है, विस्तार करना चाहिए। लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी की संभावना कम है।