Uncategorized

सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहर गोली मारने की दी धमकी। संज्ञान मे लेते हुए प्रेस क्लब ने एसपी से की शिकायत।

 

छग मे ऐसा क्या हो रहा है पत्रकारो के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जा रहा है कवरेज करने गए दिलीप अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार के साथ सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया और कहा दुबारा परीसर मे मत आना नही तो गोली से मार दूंगा। इसकी जानकारी दिलीप अग्रवाल प्रेस क्लब पहुंच कर पदाधिकारियो को जानकारी दी की सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया दुबारा परीसर मे आने से गोली मार देने की धमकी दी।यह बात बहुत ही गंभीर है आपात बैठक बुलाई गई जिसमे निर्णय लिया गया एसपी और आईजी से शिकायत के साथ जांच निष्पक्ष की जाए वहा के टीआई को हटाकर जांच करायी जाए। जांच मे विलम्ब हो जाए इसलिए हम लोगो ने एसपी से मांग की है निश्चित समय पर कार्यवाई नही होती है तो आईजी से शिकायत करेंगे उसके बाद धरना-प्रदर्शन पर बाध्य होंगे इस मामले की जांकारी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री प्रतिलिपि के रूप मे भेज दी गई है।वही हम चाहते है प्रेस व पुलिस का चोली दामन का साथ है यह संबंध बना रहे हम पत्रकारिता करने जा रहे है हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार क्यू किया जा रहा है हम लोगो ने एक अच्छा सभी के सलाह से लिया गया है प्रेस क्लब बिलासपुर मे साढ़े चार सौ लोग है उनके खिलाफ किसी प्रकार का उगाही या नुकसान किया जा रहा है किसी प्रकार का थानो मे मामला दर्ज है पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है इस तरह का कोई मिलता है उनकी लिस्ट हमे दीजिए प्रेस क्लब मे उनके खिलाफ उचित कार्यवाई करेंगे वही पुलिस अधीक्षक ने बहुत ही अच्छा आश्वासन दिया है यह मामला जल्द सुलझेगा और उचित कार्यवाई की जाएगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!