ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में सी.एस.आर. महाविद्यालय का परचम लहराया।
बिलासपुर। चंडीगढ़ के मोहाली शहर में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में सी.एस.आर. महाविद्यालय पीपरतराई कोटा के पी. जी. योगा की छात्रा कुमारी मांगबाई पोर्ते एवं बिंदेश्वरी मरावी ने जीत का परचम लहराया । प्रतियोगिता में मांगबाई पोर्ते ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल तक पहुंची, जबकि बिंदेश्वरी मरावी मात्र 2 पॉइंट से तीसरा स्थान प्राप्त करने से चूक गयी । प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मांगबाई पोर्ते एवं बिंदेश्वरी के शानदार प्रदर्शन पर संपूर्ण महाविद्यालय गौरवान्वित हो गया ।संस्था के प्राचार्य डॉ़. डी.एन. शर्मा एवं महाविद्यालय के संचालक डॉ. रंजीत सिंह पवार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी दोनों छात्राएं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय एवं सी. एस. आर. महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहेंगी ।संस्था की सहायक प्राध्यापिका डॉ. एस. वासनिक, जूही चौहान एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया।
आश्चर्य है एवं दुखद का विषय है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की ऐसी होनहार प्रतिभा अपने ही क्षेत्र पेंड्रा के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में उपेक्षित रही एवं उनका चयन बी.पी.एड. में भी नहीं किया गया । ज्ञात हो कि शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की प्रतिभा को तराशने के लिए ही किया गया है ।अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए।