बिलासपुर|सिरगिट्टी के वार्ड नंबर 12 नयापारा शारदा मंदिर के पास 3 मार्च से 10 मार्च तक सार्वजनिक श्रीमद्भगवद्गीता कथा आयोजन रखा गया है।समिति द्वारा गुरूवार को भव्यशोभा यात्रा निकाली गई ।इस शोभायात्रा में 1000 से अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल थे जिसमें 450 महिलाएं व बच्चियों ने सर पर कलश लेकर माँ शारदा मंदिर प्रांगण से सिरगिट्टी के वार्डो में भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्र भक्तिमय माहौल से श्री राधे कृष्ण की जयकारा से गुन्जायमान होते रहा। साथ ही यात्रा में रथ पर सवार प्रयागराज से आये कथा वाचक शास्त्री पंडित गिरिजेश कुमार द्विवेदी विराज रहें।वही आयोजन समिति के सभी सदस्य व क्षेत्र के नागरिकों द्वारा धूमाल के साथ भक्ति भजन के साथ शोभायात्रा पर झूमते नजर आए।इस आध्यात्मिक संगीतमय श्रीमद्भगवद्गीता का आयोजन 03 मार्च से प्रारंभ होकर 10 मार्च को समापन होगा जिसमें प्रयागराज से आये कथावाचक शास्त्री पंडित गिरिजेश कुमार द्विवेदी आसन पर विराजमान होकर अपने वाणी से भागवतकथा का श्रोताओं को रसपान कराऐगे।एक सप्ताह के आध्यात्मिक संगीतमय आयोजन प्रारंभ होने से क्षेत्र के निवासी अति उत्साहित नजर आ रहे हैं।
The bilasa times