गणेश नगर वार्ड नंबर 46 से यूसुफ की दावेदारी,लोगों की सेवा करना मेरी जिम्मेदारी- सैय्यद यूसुफ

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सैय्यद यूसुफ ने वार्ड नंबर 46, गणेश नगर से दावेदारी की है।सैय्यद यूसुफ पार्टी में लंबे समय से जुड़कर काम कर रहे हैं और उनकी सक्रियता और जनता के बीच में जुड़कर सामंजस्य को देखते हुए वार्ड के लोगों ने उन्हें दावेदारी करने के लिए कहा है। सैय्यद यूसुफ का कहना है कि अगर पार्टी उन पर विश्वास करती है, तो जनता की सेवा उनके द्वारा निरंतर की जाएगी।सैय्यद यूसुफ भारतीय जनता पार्टी में वार्ड बूथ अध्यक्ष से शुरुआत की है और अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल से सदस्य भी हैं। इसके अलावा, वह अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल महामंत्री और मस्जिद कमेटी के पूर्व नायब सदर (उपाध्यक्ष) भी रह चुके हैं।सैय्यद यूसुफ क्षेत्र के अलग-अलग कार्यक्रमों में सहयोगिता करते हैं और सुख-दुख में सभी के घर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इसके साथ ही, वह हर संभव मदद भी करते हैं।

