
बिलासपुर।छत्री समाज बिलासपुर द्वारा राम लला प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी की प्रथम वर्ष गाठ के अवसर पिछले वर्ष की तरह रविवार को राम जी की भजन शोभा यात्रा निकाली जायेगी। छत्री समाज बिलासपुर अध्यक्ष विकास राव कायरवार ने बताया की राम भक्त भजन मंडली छत्री समाज बिलासपुर द्वारा कल 12 जनवरी विशेष रविवार को राम जी की भजन शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो सुबह 7:00 बजे गुडी माई मन्दिर सरकंडा से प्रारंभ होगी तत्पश्चात जबड़ापारा तेलगु मोहल्ला होते छत्री समाज सामाजिक दंडेश्वर मन्दिर मे आरती कर पुनः राम सेतु होते हुए तिलक नगर राम मन्दिर और राम मन्दिर आरती उपरांत हनुमान मन्दिर से पुनः गुड़ी माई मन्दिर मे महाआरती संपन्न की जायेगी एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा जिसमे छत्री समाज के सभी मातृ शक्ति, बच्चे , युवा साथी एवं सामाजिक जन शामिल होंगे! राम भक्त भजन मंडली बिलासपुर ने सभी राम भक्तो को प्रातः भजन शोभा यात्रा मे शामिल होने की अपील की है!
टीम छत्री समाज बिलासपुर
टीम राम भक्त भजन मंडली बिलासपुर

