पलायन के लिए कुख्यात और लक्ष्मन मस्तुरिया के जन्मभूमी क्षेत्र मस्तुरी विस में बुढ़ादेव रथयात्रा का आगाज ।

खोंधरा से जोंधरा तक 80किमी का लम्बा सफर तय करेगा क्रांति सेना का धार्मिक रथ।
अरपा और लीलागर नदी के बीचों बीच बसें और मल्हार, बुढ़ीखार, लुथरा जैसे धार्मिक जगहों को समेटे मस्तुरी विधानसभा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बुढ़ादेव यात्रा का आज प्रवेश होने जा रहा है ।
मस्तुरी विधानसभा को बीच से चिरते हावड़ा – मुम्बई रेल गलियारा , आर्थिक विकास के घोतक NTPC सीपत और गिट्टी के लिए पुरे संभाग में मशहुर होने के बावजूद यह विधानसभा पलायन के लिए कुख्यात है । कहा जाता है कि पुरे राज्य में सबसे ज्यादा पलायन इसी विधानसभा से होता है , चुकीं क्रांति सेना का भी मुख्य उद्देश्य में से एक यही है कि छत्तीसगढ़ियों को उनके राज्य में शत प्रतिशत रोजगार मिले । अतः कयास लगाया जा रहा है कि इस तरह के परिस्थितियों में इस विधानसभा में बुढ़ादेव यात्रा का भ्रमण महत्वपूर्ण होगा ।
जिला संयोजक ठा. शैलु छत्तीसगढ़िया ने बताया कि अपने गीत से छत्तीसगढ़ियों को जगाने वाले लक्ष्मण मस्तुरिया का जन्मभूमी अर्थात हमारा मस्तुरी क्षेत्र खोंधरा से जोंधरा तक सर्पाकार 80 किमी लम्बी है, अतः बेलतरा विस से घुसते हुये अर्थात उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा को ले जायेगें और दर्जनों गांवों के पवित्र स्थान से चुटकी भर मिट्टी का संग्रह करेगें ।
ब्लाक संयोजक अश्वनी गोयल एवं ब्लाक प्रभारी बाबी पात्रे ने बताया कि हमने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झोंक दी है , अनेकों सरपंच से समर्थन लिया है एवं अनेक गांव में इस रथ का स्वागत करने की लिए लोगो ने रजामंदी दी है ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन द्वारा पुरे प्रदेश भर में बुढादेव देव यात्रा निकाला जा रहा है और संगठन का दावा है कि इस यात्रा को 1 करोड़ लोगों के बीच ले जायेंगे ताकि छत्तीसगढ़ियों को उनके हक अधिकार के लिए जगाया जा सके।

