अन्य प्रदेशछत्तीसगढ़मध्य प्रदेश

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दुखद निधन और कोरोना के संक्रमण पर लिया फैसला

बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडे 30 मई को  अपना  45 वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन और कोरोना वायरस के संक्रमण के  इस समय में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने जोगी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी, उन्होंने जोगी के निधन को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कुशाग्र राजनीतिज्ञ,कर्मठ, अध्ययनशील और दुर्लभ व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी जी की क्रियाशील जीवनयात्रा समाप्त होने का संदेश जानकर गहरा दुःख हुआ। जोगी से पुराना परिचय रहा है। उनसे बार बार मिलना हुआ।लंबी बातें भी हुईं। मेरे प्रति उनका अपार स्नेह आशीर्वाद हमेशा रहा, उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। उनके जीवन में इतनी सादगी थी,और जीवन का एक लंबा अनुभव जो आपको बया नही कर सकता। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में हमारे समाज के हमारे छत्तीसगढ़ के मनुष्यता के सिरमौर वो हमेशा बने रहेंगे। इस दुःखद क्षण में उनकी क्रियाशीलता को सादर अभिवादन करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें बारंबार प्रणाम करता हूं। शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से प्रदेश में पैर पसार रहा है , ऐसे समय में सभी लोगों को घर में सुरक्षित रहने की जरूरत है। शहर के लोगों से मेरा आग्रह है कि अपने घर में सुरक्षित रहें और उनके नियमों का पालन करें। 

#THEBILASATIMES 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!