Uncategorized
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पचपेड़ी में शाला प्रवेश उत्सव, टॉपर्स छात्रों का विजय नामदेव ने किया गया सम्मान।

मस्तूरी। ग्राम पंचायत पचपेड़ी में स्थित हाई स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण के साथ-साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं में साला में स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष विजय नामदेव उपस्थित रहे। विजय नामदेव ने कक्षा 12वीं में 84 % लाने वाली छात्रा ज्योति पाटले को शाला में प्रथम स्थान लाने पर उस छात्र को चांदी के मेडल से सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं स्टाफ गढण सहित स्कूल की प्राचार्य अन्ना टोप्पो, गोवर्धन मार्शल,रवि मधुकर, शिव कुमार सोनी ,कलीराम जैन, आदि।



